Posts

Showing posts from March, 2017

तु और मैं

तेरा बिसरा सा हिस्सा मैं, मेरी है ज़िंदगानी तू... मैं एक टूटा किनारा हूँ, मगर गंगा का पानी तू... तुम्हारे मेरे किस्से में अगर है फर्क तो इतना.. तेरी आधी कहानी मैं, मेरी पूरी कहानी तू.. मैं काला हूँ अमावस सा, तॊ उजला सा पूनम है तु... झुर्रियां हूँ बुढ़ापे की मैं तो, बाँका सा यौवन है तु.. मैं पर्णपाती सा पतझड़ हूँ, लेकिन नव उदित सा सावन हैं तु.. मैं खंडित हू ओर छोर से, मगर हृदय सा पावन हैं तु... सन्यासी हूँ मैं धरा में, इस धरा का जीवन हैं तु... मैं द्वार सा हूँ अगर तो घर के मेरे आंगन हैं तु... सावन हैं तु, यौवन हैं तु, मेरा पुरा जीवन हैं तु.. सोचता हूँ इतना तुझ संग क्युकि मेरा मन हैं तु

रुठा हैं मेरा चाँद

आज रुठा हैं मेरा चाँद मुझसे, आज रात को रोक लो... ना जाने दो होकर यों बेरुखा, आज की रात को रोक लो... आज रुठा हैं मेरा चाँद मुझसे, आज रात को रोक लो... तारॆ बहुत हैं इस वितान में, लेकिन बिन तुम सब अंधेरा हैं... सारे तारे हैं भीड़ का हिस्सा, ना जाने क्यु मेरा चाँद हैं गुस्सा... रुक जाओ अब मान भी लो, इस दिल की मजबुरी को जान भी लो.... आज रुठा हैं मेरा चाँद मुझसे, आज रात को रोक लो... कोइ तो रोको, कोइ तो टोकॊ, रोक लो, ना जाने दो... एक बार भोली मासुमियत को, मेरी फ़िर से देख लो... अपनी उजली चान्दनी से, मेरा जीवन सेक दो... आज रुठा हैं मेरा चाँद मुझसे, आज रात को रोक लो... Aaj rutha hai mera Chand mujhse, Aaj Raat ko rok Lo.... Na Jaane do hokar yu berukha, Aaj ki Raat ko rok Lo... Aaj rutha hai mera Chand mujhse, Aaj Raat ko rok Lo.... Taare boht hai is vitaan me, Lekin bin Tum sab andhera hai... saare taare hai Bheed ka hissa, Na Jaane kyu mera chand hai gussa... Ruk jaao ab maan bhi lo, Is dil ki majburi ko jaan bhi lo... Aaj rutha hai mera Chand mujhse, Aaj Raa